अंतरराष्ट्रीय महासम्मेलन में जोधपुर के जॉयंट्स भी करेंगे शिरकत
जोधपुर। गांधीधाम में दस जनवरी से होने वाले जॉयंट्स ग्रुप के तीन दिवसीय 49वें अंतरराष्ट्रीय वार्षिक महासम्मेलन में जोधपुर से भी जॉयंट्स सदस्य शिरकत करेंगे। जोधपुर से लगभग दौ लोग एक साथ इस महासम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए रवाना होंगे।
जॉयंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज की अध्यक्ष् निरुपा पटवा ने बताया कि इस सम्मेलन में पूर्व राजस्थान प्रदेश प्रभारी आकाशदीप सोनी व जॉयंट्स प्रभारी देवेंद्र गेलडा आदि भी सम्मिलित होंगे। इस सम्मेलन में पूरे भारत वर्ष से चार हज़ार से भी ज़्यादा लोग आ रहे है।