जरूरतमंदों को बांटे कम्बल एवं स्वेटर
जोधपुर। सारस्वत युवा संघ द्वारा समाज अध्यक्ष आरके ओझा के मार्गदर्शन में बेसहारा, जरूरतमंदों को सर्दी से बचाव के लिए ऊनी कम्बल एव स्वेटर वितरित किए गए।
युवा अध्यक्ष पवन जोशी ने बताया कि युवा मण्डल एवं समाज के सहयोग से फुटपाथ पर रह रहे जरूरतमंद सैकड़ों लोगों को लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा की उपस्थिति में कम्बल एवं स्वेटर वितरित किए गए। ओझा ने बताया कि पुनीत एव मानवसेवा हितार्थ कार्य के लिए सारस्वत युवा संघ के इस प्रयास ने समाज सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को ओर सशक्त किया है। युवा महासचिव राकेश सारस्वत ने बताया कि कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित सारस्वत, एडवोकेट विशाल सारस्वत, अमित, त्रिलोक, रामचंद्र, दशरथ, दिलीप, योगेश, गौरव सारस्वत उपस्थित रहे।