तकनीकी खराबी आने से इंजन हुआ खराब, मालगाड़ी अटकी
जोधपुर। जोधपुर रेल मंडल के लोहावट-हरलाया रेलवे स्टेशन के बीच लोहावट की तरफ से आ रही मालगाड़ी के इंजन में बुधवार सुबह तकनीकी खराबी आ गई। ऐसे में साबरमती-जैसलमेर सुपरफास्ट ट्रेन को हरलाया स्टेशन पर खड़ा करना पड़ा।
जानकारी अनुसार लोहावट की तरफ से आ रही मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आ जाने से वह लोहावट-हरलाया रेलवे स्टेशन के बीच खड़ी रही। रेलवे विभाग ने तत्काल ही साबरमती सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन को अलग किया और ट्रेक पर अटकी मालगाड़ी को वापस लाने के लिए रवाना किया। ऐसे में करीब दो घंटे बाद सुपरफास्ट ट्रेन के इंजन की मदद से मालगाड़ी को हरलाया रेलवे स्टेशन पर लाया गया। मालगाड़ी के रेलवे स्टेशन पर आने के बाद साबरमती सुपरफास्ट ट्रेन को जैसलमेर के लिए रवाना किया गया। इस दौरान करीब दो घंटे तक रेलवे स्टेशन पर यात्री परेशान होते रहे। वहीं जिन यात्रियों को नजदीकी रेलवे स्टेशनों पर उतरना था, वे सभी अपने गंतव्य तक बस से रवाना हो गए।