-5.1 C
New York
Thursday, January 9, 2025

द जू स्टोरी ने करवाया भय, मानसिक कुंठा और अकेलेपन का अहसासतीन दिवसीय रंगोत्सव का समापन

द जू स्टोरी ने करवाया भय, मानसिक कुंठा और अकेलेपन का अहसास
तीन दिवसीय रंगोत्सव का समापन
जोधपुर। जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी के थिएटर सेल स्टूडियो में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय रंगोत्सव थिएटर फेस्टिवल के तीसरे व अंतिम दिन थिएटर ऑफ़ अब्सर्ड श्रेणी में एडवर्ड एल्बी द्वारा लिखित और हितेंद्र गोयल अनूदित नाटक द जू स्टोरी का मंचन किया गया।
थिएटर सेल के डायरेक्टर डॉ हितेंद्र गोयल के निर्देशन में डी जू स्टोरी का मंचन हुआ। जेरी के किरदार में मयूर परमार और पीटर की किरदार में अजय सिंह पंवार ने अभिनय करते हुए बेहद ही अद्भुत, सहज और शानदार प्रस्तुति दी और सधे हुए निर्देशन में प्रेक्षकों के सम्मुख एक जीवंत अनुभव चित्रित किया। दी जू स्टोरी में एडवर्ड अल्बी ने मानव अस्तित्व के कठिन पहलुओं को दिखाया है। नाटक में अकेलापन, समाजिक अलगाव और व्यक्तिगत संघर्ष के बारे में गहरी बातें की गई हैं। यह नाटक मानवीय स्वभाव और रिश्तों की जटिलता को चुनौती देता है। बीएम व्यास ने बताया कि अंतिम दिन के पहले मंचन में मुख्य अतिथि अंग्रेज़ी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो एस.के. हरित और बीएल दैया रहे जबकि दूसरे मंचन के दौरान रंगकर्मी अरविंद भट्ट और शब्बीर हुसैन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। मंच सज्जा, मेकअप और बैक स्टेज का काम डॉ गोयल और नवीन मित्तल के साथ समीर, गोविंद, शीला कश्यप, नितिन मारू ने किया। संचालन रंगकर्मी गौरव बजाज ने किया। रंग अभिनेत्री डॉ अनुराधा अडवाणी ने सभी कलाकारों एवं निर्देशकों को भगवद गीता भेंट कर सम्मानित किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles