पचास से अधिक भामाशाहों का सम्मान
जोधपुर। माताजी भक्ति सागर ग्रुप की ओर से अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वावधान में गोल बिल्डिंग चौराहा स्थित श्री जबरेश्वर महादेव मंदिर में नव वर्ष स्नेह मिलन व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।
माताजी भक्ति सागर ग्रुप के प्रमुख संरक्षक संतोष-प्रेम राठी ने बताया कि कार्यक्रम का आगाजसदस्यों द्वारा सामूहिक सुंदरकांड पाठ वाचन से हुआ। सम्मान समारोह में 2024 तक 155 निर्धन और जरुरतमंद विवाह योग्य कन्याओं का मायरा भरने का शगुन तथा 52 प्रसुतियों को जापा का सामान देकर सेवा कार्य में सहभागिता निभाने वाले भामाशाह दिनेश चांडक, विमल बूब, गोपाल परिहार, सरोज गुप्ता, सरला सोनी, सरिता भंडारी और माताजी भक्ति सागर ग्रूप की अध्यक्ष मीना परिहार, सचिव इंद्रा सोनी, कोषाध्यक्ष शोभा जोशी, संरक्षक ललिता वर्मा, गीता माछर, गोपी धूत, शारदा टाक सहित आशा बाहेती, ऊषा बंग, निशा पुंगलिया, मंजू झंवर, लता व्यास, मधु तापडिय़ा, ममता बाहेती, मधु भंडारी, रजनी सिंघवी, अनिता कालानी, अरुणा तापडिय़ा, अनिता मेहता, राजेश्वरी अरोड़ा, श्रीकांता बूब, बबली, अलका चांडक, काजल कच्छवाहा, कांता मुंदड़ा, मधु गांधी, मधु हेडा, मीना लद्दड़, मंजू दीवान, मंजू केला, प्रीति धूत, रामा लाखोटिया, साधना मोहनोत, प्रभा डागा, सुलेखा भंसाली, सुमित्रा लीला, संतोष गहलोत, रेखा माहेश्वरी, संतोष जैन, सपना गोटी, ऊषा सोनी, विमला प्रीति, शशि मुंदड़ा, गंगा, कंचन लोहिया, निर्मला अरोड़ा, ऊषा बूब, रेणु, रानी परवानी, चंचला, रीना बुग, अन्नु बुग, वीणा सैन, राखी पुरोहित आदि पचास से अधिक भामाशाहों का सम्मान किया गया। माताजी भक्ति सागर ग्रूप की अध्यक्ष मीना परिहार ने बताया कि सभी ने गीत व भजनों की प्रस्तुति और ढोल थाली के मधुर संगीत पर जमकर नृत्य किया। तत्पश्चात ब्रह्मभोज में 31 ब्राह्मणों को सपत्नीक भोजन कराया और श्रद्धाभाव से दक्षिणा व उपहार भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।