बेंच प्रेस चैंपियनशिप में जोधपुर ने सात पदक जीते
जोधपुर। 34वीं नेशनल स्ट्रेंथ लिटिंग व इंक्लिन बेंच प्रेस चैंपियनशिप प्रतियोगिता हरियाणा स्ट्रेंथ लिटिंग एसोसिएशन की ओर से बाबा मस्तराम सब्जी मंडी एसोसिएशन लोहारू में हुई। इसमें जोधपुर के खिलाडिय़ों ने सात पदक जीते।
जोधपुर स्ट्रेंथ लिटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश सांखला व सचिव घनश्याम सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में नरेश कुमार गोयल ने स्वर्ण, संदीप पोपावत ने स्वर्ण, परमानन्द प्रजापत ने स्वर्ण पदक जीते। कमल किशोर ने कांस्य, सुनील माली ने रजत व कांस्य पदक जीता। खुशबू ने रजत पदक जीता।