जोधपुर। नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉइज यूनियन (एनडब्ल्यूआरईयू) द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को जोनल स्तर पर धरना-प्रदर्शन किया गया।
एनडब्ल्यूआरईयू के जोनल अध्यक्ष व मण्डल सचिव मनोज कुमार परिहार ने बताया कि एनडब्ल्यूआरईयू के आह्वान पर आज पूरे एनडब्ल्यूआर जोन में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान डीआरएम ऑफिस के बाहर भी धरना प्रदर्शन किया। मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र व्यास ने बताया कि आठवें वेतन आयोग का गठन शीघ्र करने, एलडीसीई ऑपन टू ऑल करने, मण्डल में पडे रिक्त पदों को शीघ्र भरने, ट्रैक से पैट्रलिंग की बीट निर्धारित करने, रनिंग कर्मचारियों को दी गई एस एफ -11 को समाप्त करने, किसी भी कर्मचारी से आठ घंटे से ज्यादा डयूटी नहीं करवाने, बोनस भुगतान सीलिंग 7000 से ज्यादा करने, जर्जर रेल आवासों की रिपेयर सुनिश्चित करने, कैरेज व वैरग डिपो के वाशिंग लाइन की स्थिति को सुधारने आदि मांगें दोहराई गई।
इसी के तहत एनडब्ल्यूआरईयू कार्यशाला शाखा द्वारा रेलवे वर्कशॉप के मुख्य द्वार पर एक विरोध प्रदर्शन किया गया जिसमें रेल प्रशासन की नीतियों का विरोध किया। जोधपुर प्रदर्शन के बाद कार्यशाला शाखा सचिव मदन गुर्जर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि जोधपुर कार्यशाला के कर्मचारी जिस कार्य को सुचारू रूप से कर रहे हैं उसको निजीकरण करने का काम किया गया तो हम उसका विरोध करेंगे। कार्यशाला शाखा अध्यक्ष लाखन सिंह, सहायक महामंत्री सैयद मोइन हुसैन ने भी संबोधित किया।