रोजगार के लिए तैयार करती है व्यावसायिक शिक्षा: एडीपीसी
जिला स्तरीय प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन
जोधपुर। गांधी शांति प्रतिष्ठान में व्यावसायिक शिक्षा योजनांतर्गत जिला स्तरीय प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में समसा एडीपीसी संतोष, कार्यक्रम अधिकारी पारस राठौर, कार्यक्रम अधिकारी नरसिगाराम मेघवाल, विभिन्न व्यावसायिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य, कौशल मित्र, व्यावसायिक प्रशिक्षक और कई विद्यार्थी शामिल हुए। समारोह में एडीपीसी संतोष ने व्यावसायिक शिक्षा के वर्तमान समय में महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसकी उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक शिक्षा युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करती है और उन्हें आत्मनिर्भर बनाती है। कार्यक्रम का संचालन पारस राठौर ने किया।