श्रीकृष्णा और रूक्मणि के विवाह की सजाई झांकी
जोधपुर। किला रोड बागर बेरी में मार्गशीर्ष मास के उपलक्ष में चल रही भागवत कथा में श्रीकृष्णा और रूक्मणि का विवाह प्रसंग सुनाया गया।
नवयुग मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि कथा वाचक राममौहल्ला रामद्वारा व मायला रामद्वारा के महंत हनुमानदास महाराज ने कथा में भगवान श्रीकृष्ण और रूकमणि का विवाह और श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया। साथ ही मनमोहक झांकी में एक-दूजे को वरमाला पहनाई गई। इस दौरान भक्तों ने पुष्प वर्षा कर उत्सव का आनंद लिया। महाराज ने विवाह गीतों की प्रस्तुति दी जिसमें महिलाएं खुशी से झूम उठी।