सीसी सडक़ के निर्माण कार्य का शुभारंभ
जोधपुर। शहर के भीतरी भाग में सीसी सडक़ निर्माण कार्य का शहर विधायक अतुल भंसाली ने शुभारंभ किया।
जालोरी गेट के भीतर बालवाड़ी स्कूल से लेकर सिवांची गेट स्थित प्रत्यक्ष बालाजी मंदिर तक सीसी सडक़ बनाई जाएगी। इस सडक़ निर्माण को लेकर क्षेत्रवासी पिछले लंबे समय से मांग कर रहे थे। शहर विधायत अतुल भंसाली की अनुशंषा पर इस सडक़ का निर्माण करवाया जा रहा है। बुधवार सुबह उन्होंने यहां सडक़ निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने उनका सम्मान कर सडक़ के लिए आभार जताया।