स्काउट गाइड से जुड़ेगा सर प्रताप विधि महाविद्यालय
जोधपुर। सर प्रताप विधि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को स्काउट से जोडऩे के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार को सम्बोधित करते हुए हिन्दुस्तान स्काउड गाइड के एएसओसी मनीष सेरावत ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास अनुशासन व जीवन मूल्यों को उच्च कोटि का बनाने के लिए स्काउट के महत्व और होने वाले लाभ से अवगत कराया। सभी विद्यार्थियों ने हिन्दुस्तान स्काउट गाइड से जुडऩे की अपनी सहमति जाहिर की। इस अवसर पर डॉ. रेणवती राजपुरोहित ने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। सेमिनार में हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के डीओसी जोधपुर जिला प्रशिक्षक विजय कुमार वर्मा भी उपस्थित रहे। सर प्रताप विधि महाविद्यालय के संस्थापक चेयरमैन और हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के स्टेट कमिश्नर गिरीश माथुर ने धन्यवाद दिया। सचिव दीनदयाल माथुर ने बताया जयपुर में 10 से 14 जनवरी तक राज्य स्तरीय मूट-मीट शिविर में महाविद्यालय के कुछ छात्र भाग लेंगे।