स्नेह मिलन में गुरुजनों का किया सम्मान
जोधपुर। लाल सागर स्थित ब्रिज श्याम गार्डन में गुरु शिष्य स्नेह मिलन का आयोजन रखा गया।
मगरा पूंजला स्थित श्री शिवराम नत्थुजी टाक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययन करने वाले गुरु शिष्य ने परंपरा अनुसार स्नेह मिलन का आयोजन रखा। इस आयोजन में गुरुजनों को भाव भरे माहौल में सम्मानित किया गया। लगभग पचास साल बाद आयोजित इस कार्यक्रम में गुरूजनों का भाव भरे माहौल में सम्मान किया गया। हरि सिंह गहलोत चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर सामाजिक सेवाएं देने वाले रामरथ सेवा मंडोर के भेरू सिंह व जितेंद्र को सपरिवार साफा बांध व माला पहनकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में युधिष्ठर भाटी, गजेंद्र सिंह गहलोत, शिवदयाल सिंह गहलोत का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में डेढ़ सौ सहपाठी सदस्य परिवार सहित शामिल हुए।