आयुर्वेद विवि ने दो स्कूलों को लिया गोद
#AyurvedaUniversity #JodhpurNews #StudentHealthAssessment #ChildDevelopmentClinic
जोधपुर। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर वैद्य प्रदीप कुमार प्रजापति के मार्गदर्शन में भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग नई दिल्ली के नियमानुसार स्नातकोत्तर कौमारभृत्य विभाग ने नर्सरी से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और मनोवैज्ञानिक विकास का आंकलन करने के लिए दो विद्यालयों को गोद लिया है।
विद्यालयों के नाम:
- भवानी आदर्श विद्या मंदिर, पाल रोड
- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, घड़ाव
प्रमुख पहल:
- बाल विकास क्लीनिक की स्थापना
- विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और मनोवैज्ञानिक विकास का आंकलन
- हर वर्ष दो बार परीक्षण
मीडिया प्रभारी डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने बताया कि यह पहल विद्यार्थियों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए की गई है।
प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि कौमारभृत्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर हरीश कुमार सिंघल ने इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया।
विद्यालयों के प्रतिनिधियों ने व्यक्त किया आभार:
भवानी आदर्श विद्या मंदिर के प्राचार्य राम प्रताप सिंह, कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश माहेश्वरी और प्राचार्य चेतन राम ने विश्वविद्यालय के इस कदम की सराहना की।
टैग्स:
#AyurvedaUniversity #StudentHealth #ChildDevelopment #JodhpurEducation #IndianMedicine #BhavaniAdarshSchool #GhadavSchool