राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने प्रिंसिपल को सौंपा ज्ञापन
जोधपुर। नर्सिंग भर्ती 2023 के तहत जोधपुर को 450 नए नर्सिंग अधिकारी मिले हैं, जिससे पावटा, मंडोर, चौपासनी, और महात्मा गांधी चिकित्सालय के सभी खाली पद भर गए हैं। इसके अलावा मथुरादास माथुर और उम्मेद अस्पताल के भी कई पद भरे गए हैं।
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन जोधपुर शहर के कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष जगदीश जाट ने बताया कि नए अधिकारियों की नियुक्ति के बाद इन अस्पतालों में पहले से कार्यरत यूटीबी नर्सिंग अधिकारियों को हटाना प्रशासन की मजबूरी बन गई है। इस स्थिति को देखते हुए एसोसिएशन ने डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और नियंत्रक डॉ. बीएस जोधा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि उम्मेद, मथुरादास माथुर, और अन्य अस्पतालों में अभी भी रिक्त पड़े 550 पदों पर यूटीबी नर्सिंग अधिकारियों को समायोजित किया जाए। प्रिंसिपल डॉ. जोधा ने जल्द ही समाधान का आश्वासन दिया।
जिला अध्यक्ष जगदीश जाट ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कुल 1020 पद रिक्त थे, जिनमें से 670 पदों पर यूटीबी नर्सिंग अधिकारी पहले से कार्यरत थे। नए भर्ती आदेश के तहत 450 कार्मिक नियुक्त हुए हैं, जिनमें से 180 यूटीबी अधिकारी स्थायी हो गए हैं। फिर भी, लगभग 550 पद अब भी रिक्त हैं।
उन्होंने जोर दिया कि यदि इन खाली पदों पर यूटीबी नर्सिंग अधिकारियों को समायोजित नहीं किया गया, तो एसोसिएशन आंदोलन करेगी और कानूनी कार्रवाई का सहारा लेगी। इस कदम से न केवल जोधपुर की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, बल्कि यूटीबी नर्सिंग अधिकारियों का रोजगार भी सुरक्षित रहेगा।