अमृत भजन मंडली की महिलाओं ने होली पर्व से पूर्व बुधवार को पाल रोड, अमृत नगर स्थित शिव मंदिर में हर्षोल्लास के साथ फागोत्सव मनाया।
मंडली की सदस्य श्रीमती गीता माछर ने बताया कि इस अवसर पर नीरू राठौड़ और अंजु मोयल ने सभी महिलाओं का रंग-बिरंगे दुपट्टों और गुलाल के तिलक से स्वागत किया।
कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ और ऋतु पुष्पों व गुलाल से होली खेली गई। गीता माछर, चंचला दवे, राजकुमारी कालानी और हेमलता शर्मा द्वारा प्रस्तुत होरियों, शास्त्रीय गायन और फाग गीतों पर सभी महिलाएं झूम उठीं। विजेता महिलाओं को पिचकारी और गुलाल देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में गीता माछर, मीना साबू, नीरू राठौड़, अंजु मोयल, चंचला दवे, उषा कोठारी, राजकुमारी गुप्ता, कविता राठी, हेमलता शर्मा, भगवती गोयल, सुशीला मूंदड़ा, वर्षा मेहता, खुशबू परिहार, मीना लड्डा, योगिता मालपानी, विजयलता भंडारी, पुष्पा अग्रवाल, राजकुमारी कालानी, शोभा शर्मा सहित बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया।