जोधपुर। मानव सेवा को समर्पित जोधपुर ब्लड डोनर्स (जेबीडी) समूह 23 मार्च को शहीद भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु के बलिदान दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करेगा। यह आयोजन पिछले 15 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है।
गोल्डन बुक में दर्ज है रिकॉर्ड
2022 में, जेबीडी समूह ने मात्र 8 घंटे में 3023 यूनिट रक्तदान करवाकर गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया था।
रविवार को रक्तदान का सुनहरा अवसर
समूह के विशाल हिन्दुस्तानी ने बताया कि इस वर्ष 23 मार्च को रविवार होने के कारण लोगों के पास रक्तदान का बेहतरीन अवसर रहेगा।
ब्लड बैंकों की टीमें रहेंगी मौजूद
शिविर में एम्स, मथुरादास माथुर अस्पताल, महात्मा गांधी अस्पताल, उम्मेद अस्पताल, पारस ब्लड बैंक और रोटरी ब्लड बैंक की टीमें रक्त संग्रहण के लिए मौजूद रहेंगी।
थैलेसीमिया जागरूकता अभियान
इस बार रक्तदान शिविर के साथ थैलेसीमिया जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, जो खुशवंत शर्मा के थैलेसीमिया ग्रसित पुत्र कुनिक शर्मा की स्मृति में आयोजित होगा।
मुख्य अतिथि और आयोजक रहेंगे मौजूद
शिविर में उम्मेद राज जैन, विशाल हिन्दुस्तानी, नवनीत बोहरा, दीपक पुरोहित, विजय सोनी, राहुल रूनवाल, चेतन प्रकाश, अनुज शर्मा, दिलीप शर्मा, सुभाष चौहान, ऋषि पुरोहित, देव जनश्री, प्रकाश चौधरी, सुमित माहेश्वरी और ज्योति प्रताप सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
अपील
जेबीडी समूह ने जोधपुरवासियों से शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरूप रक्तदान करने की अपील की है।