भारतीय सिविल सेवा मे चयनित मेड़ता रोड की लाडली और समस्त विप्र बंधुओ तथा शाकध्दिपीय ब्राह्मण समाज का नाम रोशन करने वाली डाॅ.मुदिता शर्मा का मंगलवार को चांदपोल स्थित भास्कर वाटिका मे उपस्थित समाज के सैंकड़ो लोगो व मातृ शक्तियो ने जोरदार स्वागत कर फूल-मालाओं से लादकर सम्मानित किया।
शाकध्दिपीय ब्राह्मण कर्मचारी संघ तथा इक्कीस युवा समिति के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित समारोह मे डाॅ.मुदिता शर्मा ने अपने उद्बबोधन मे कहा कि हमे हमारे समाज मे ओर भी कई ऐसे हीरे है जो इस मुकाम को हासिल कर सकते है। लेकिन सही मार्गदर्शन, कठिन परिस्थित, विपरीत हालात के चलते आगे नही बढ़ पाते।ऐसे होनहारो के लिए समाज के लोग संगठित होकर निशुल्क कोचिंग क्लासेज तथा अन्य पाठ्यक्रमो के माध्यम से सहयोग कर आगे बढ़ाने का प्रयास करे।
डाॅ.मुदिता ने कहा कि हमे हमारी सोच को विराट रूप प्रदान कर हर वर्ग के उन होनहार बच्चो की हौसलाअफजाई करनी होगी ताकि कल जब वे अपने मिशन मे कामयाबी हासिल करले तो यह कह सके कि वे किनकी वजह से इस मुकाम तक पहुँच पाए।
उनके स्वागत समारोह स्थल पर पहुँचते ही अचानक बदले मौसम और बिजली की आंख-मिचौली का उदाहरण पेश करते हुए उन्होने कहा कि जीवन का नियम भी इसी प्रकार से चलता है।कभी प्रकाश तो कभी अंधेरा,कभी उतार, कभी चढ़ाव लेकिन हमे दृठ निश्चय के साथ हर हालात का सामना कर बिना विचलित हुए तब तक आगे बढ़ते जाना है जब तक मंज़िल हासिल नही हो जाए।
इस अवसर पर जस्टिस अजय भोजक,के.के.शर्मा, नंद किशोर शर्मा, रामलाल शर्मा,महेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा (मुन्नासा),राजकुमार शर्मा (शैलू),राजेश शर्मा, शैलेन्द्र कौशिक,चन्द्रप्रकाश फौजी,झूना भा,हेमंत शर्मा, विष्णु अबोटी,उत्तम,नागौरी साहब, पम्मसा,रवि शर्मा, रामसा,सौरभ,मोहनकिशन,दिलीप शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, प्रदीप शर्मा सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।