कृति समर कैंप श्री पुष्टिकर महिला महाविद्यालय और एडमिशन मीडिया के तत्वाधान में प्रारंभ हुआ था ।
जो 20 मई से 28 जून तक श्री पुष्टिकर महिला महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया गया । कृति समर कैंप में 30 से ज्यादा अधिक कोर्स में 650 बालिकाओं और महिलाओं को निशुल्क शिक्षाएं प्रदान की गई जिसमें कंप्यूटर कोर्सेज डिजिटल मार्केटिंग, डांस फैशन डिजाइन , मेकअप एंड सैलून, योगा ,जुंबा, आर्ट एंड क्राफ्ट म्यूजिक , इंग्लिश स्पोकन , फोटोग्राफ , जीएसटी टैली , सेल्फ डिफेंस भरतनाट्यम और काफी सारे कोर्स मैं महिलाओं और बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस समर कैंप में करीब 650 बालिकाओं और महिलाओं ने अलग-अलग विषयों में भाग लिया। कार्यक्रम की समाप्ति पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
पुष्टिकर एजुकेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री आनंद पुरोहित ने अपने संदेश में इस आयोजन को सफल बताते हुए आशा करी है कि कृति के प्रथम संस्करण में जो यह एक महिला जागृति की ओर एक छोटा कदम बढ़ाया गया है उम्मीद है इससे आगे और भी भव्य और अन्य क्षेत्रों में भी कार्यक्रम आयोजित करके महिला जागृति को बढ़ाया जाएगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती भावना धूत, शांति प्रसाद हर्ष सचिव पुष्टिकर एजुकेशन ट्रस्ट, महेश बोड़ा जी, ओमप्रकश लोहारा जी, श्री वरुण धानदिया उड़ान फाउंडेशन, श्री नवीन मोहनोत आईएनआईएफडी ने उपस्थित प्रतिभाओं को सम्मानित किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
श्रीमती भावना धूत ने इस आयोजन को सफल बताते हुए आशा करी की कृति समर कैंप जैसे महिला जागृति से जुड़े हुए कार्यक्रमों के आयोजन निरंतर भविष्य में होते रहेंगे ।
उड़ान फाउंडेशन के श्री वरुण धानदीया ने इस कृति समर कैंप को एक सशक्त महिला जागृति अभियान बताते हुए आशा व्यक्त करें कि जिस प्रकार समाज सेवा में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का यह प्रयास हो रहा है उसको उड़ान फाउंडेशन के साथ मिलकर और भी अधिक सशक्त और जागरूक बनाया जाएगा।
आईएनएफपी के नवीन मोहनोत ने भविष्य में होने वाली महिलाओं से जुड़े कार्यक्रम में बालिकाओं महिलाओं से आगे बढ़ने के लिए जो भी हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया उम्मीद करी कि बालिकाएं अपने बेहतर भविष्य के लिए और इस प्लेटफार्म का अच्छे तरीके से उपयोग कर सकेगी। सभी अतिथियों ने इस कार्यक्रम को बनाने के लिए | श्री आनन्द पुरोहित ओर श्री पुष्टिकर एजुकेशन ट्रस्ट, और रेड ओसियन मीडिया का आभार व्यक्त किया
श्री पुष्टिकर एजुकेशन ट्रस्ट की ओर से श्री शांति प्रसाद जी हर्ष श्री महेश जी बड़ा श्री ओमप्रकाश जी लोहरा , श्री बीआर जोशी और प्रधानाचार्य श्री केके व्यास जी और विशाल व्यास ने उपस्थित बालिकाओं महिलाओं और अतिथियों का आभार जताया।
कृति समर कैंप में शिक्षकों के रूप में एक डेढ़ महीने तक अभिषेक गौड, आकांक्षा कल्ला योगा, गिरिश व्यास सेल्फ डिफेंस, डॉक्टर पूजा पुरोहित खालिद अली, सलोनी कंप्यूटर एजुकेशन, श्री केके व्यास सर, हरीश वैष्णव सर माजीदा अंसारी जीएसटी टैली ,
विशाल व्यास सर स्टेनो फैशन डिजाइनिंग सागरिका माथुर ,
आर्ट एंड क्राफ्ट अरुणा बोहरा, लक्ष्मी राठी फोटोग्राफी ध्रुव पुरोहित ,
मेकअप संजना पुरोहित, पेंटिंग गरिमा शर्मा,
संगीत सरोज शर्मा ,
डिजिटल मार्केटिंग खुशी पुरोहित,
पर्सनालिटी डेवलपमेंट आशुतोष,
भरतनाट्यम कलाश्री असमी श्रीमाली,
वैदिक गणित ज्योत्सना सोनी
डांस लक्षिता व्यास,
और जुंबा नम्रता जोशी भाविका और कुमुद ने बालिकाओं और महिलाओं को प्रशिक्षण दिया ।
जिन्हें अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के अंत में विशाल व्यास और रेड ओसियन मीडिया के श्री अनिल पारीक और आशुतोष बोड़ा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के सहयोगी महाराजा ऑटो प्राइम, एमसीक्यू क्लासेज, उड़ान फाउंडेशन आईएनआईएफडी और श्री पुष्टिकर एजुकेशन ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।