संक्रामक रोग संस्थान एवं कमला नेहरू वक्ष चिकित्सालय जोधपुर में मेडिकल उपकरण भेट किए गए अस्पताल
अधीक्षक डाक्टर सी आर चौधरी ने बताया की भामाशाह नंद किशोर भाटी द्वारा अपनी माता स्वर्गीय शांति देवी और पिता स्वर्गीय तेजराज भाटी की स्मृति में अस्पताल में 50 आइवी स्टेंड भेट किए गए इस अवसर पर अस्पताल प्रशासन द्वारा दानदाता नन्द किशोर भाटी का आभार व्यक्त किया गया