- पट्टे पाकर खिले लाभार्थियों के चेहरे
- नगर निगम उत्तर के वार्ड संख्या 73 में हुआ कार्यक्रम
राज्य सरकार के निर्देश पर नगर निगम उत्तर की ओर से आयोजित किए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान में लंबे इंतजार के बाद पट्टे पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। नगर निगम उत्तर के वार्ड नंबर 73 में आयोजित कैंप में कच्ची बस्ती के 80 से अधिक लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए गए। इस अवसर पर राज्य पशु विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी, महापौर उत्तर कुन्ती परिहार, समाजसेवी जसवंत सिंह कछवाहा, पार्षद ओम प्रकाश भाटी और उपायुक्त डीसी मीणा ने लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि पिछली बार जब अशोक अशोक गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी थी, उस समय अशोक गहलोत ने प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाकर कच्ची बस्ती में रहने वाले लोगों को अधिकार पत्र दिए थे और उन लोगों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया। इस बार जब वापस कांग्रेस की सरकार बनी तो एक बार फिर प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाकर लोगों को पट्टे वितरित किए जा रहे हैं। महापौर उत्तर कुन्ती परिहार ने बताया कि कांग्रेस हमेशा हर वर्ग को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है और जब से प्रदेश में तीसरी बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार बनी है विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है। नगर निगम उत्तर में भी प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान अधिक से अधिक लोगों को पट्टे देने के प्रयास किए। उन्होंने कहा कि कैंप में आए आवेदनों के त्वरित निस्तारण को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करने वालों को पट्टे भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज जिन लाभार्थियों को पट्टे मिले हैं उन्हें इस बात का एहसास होगा कि आज का दिन उनके लिए कितना महत्वपूर्ण है। समाजसेवी जसवंत सिंह कच्छवाह ने नगर निगम उत्तर का आभार जताया और कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप इन कैंपों के माध्यम से आमजन को लाभान्वित किया जा रहा है , साथ ही महंगाई राहत कैंप के जरिए भी लोगों को काफी राहत मिली है। इस अवसर पर वार्ड के गणमान्य नागरिकों ने सभी अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष हेमसिंह गहलोत, पार्षद मयंक देवड़ा, अमित साँखला, हरिसिंह गहलोत, लतेश भाटी, कालूसिंह गहलोत,उपायुक्त भगीरथ जी चौधरी मौजूद थे।