24 C
New York
Sunday, April 20, 2025

जोधपुर से रामदेवरा पदयात्रा का पांचवा दिन –

मारवाड में अमन चैन व खुशहाली के लिए रामदेवरा की पदयात्रा कर रही हूँ – महारानी हेमलता *

नशामुक्ति ,पर्यावरण व महिला सशक्तिकरण का पदयात्रा में दे रहे सन्देश – सैनाचार्य –

लोड़ता में जोर सिंह फार्म पर हुआ अपणायत भरा स्वागत –

लोड़ता में जोर सिंह फार्म पर हुआ अपणायत भरा स्वागत –

जोधपुर / लोड़ता / देवातू । 5 सितम्बर । महारानी हेमलता राजे के नेतृत्व व सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज के सानिध्य में मंगलवार को रामदेवरा पदयात्रा चेराई से प्रातः आरती के बाद शुरू होकर लोड़ता , देवातू , चामू होकर जोर सिंह फार्म लोड़ता विश्राम स्थल पहुंची । पदयात्रा का जगह जोरदार स्वागत हुआ ।

लोड़ता जोर सिंह फार्म पर हुआ स्वागत –

 सैनाचार्य के निजी सचिव रघुवीर सिंह भदावत ने बताया कि महारानी हेमलता राजे व सैनाचार्य अचलानन्द गिरी महाराज का मंगलवार को लोड़ता के जोर सिंह फार्म पर ग्रामीणो ने अपणायत भरा स्वागत किया । इस अवसर पर       पूर्व सरपंच  सुमेर सिंह , रिड़मल सिंह , परबत सिंह , मनोहर सिंह , तन सिंह , मनोहर सिंह  ने महारानी हेमलता राजे  का चूंदड़ी ओढाकर व सैनाचार्य का शॉल आढाकर सम्मान किया । इस अवसर पर पूर्व विधायक बाबू सिंह राठौड़ , जसवन्त सिंह इंदा , मनोहर सिंह गंठिया , लोड़ता अचलावता सरपंच  भंवरलाल विश्नोई , रामसर सरपंच  भीयाराम  , पूर्व सरपंच बाबूराम , देवराज राठौड समाज के उपाध्यक्ष विजय सिंह लोड़ता   उपस्थित थे ।

सम्भली ट्रस्ट ने कार्यक्रम आयोजित किया –
हापा फांटे पर पदयात्रा का सेतरावा के राव उदय सिंह परिवार के गोविन्द सिंह राठौड सम्भली ट्रस्ट , बेरिसाल सिंह , माधोसिंह , प्रेम सिंह , भेरू सिंह , भगवान सिंह , मनोहर सिंह , भोम सिंह सहित अनेक लोगो ने स्वागत किया व पौधारोपण किया ।
चामू व्यापार मण्डल ने किया स्वागत –
पदयात्रा के चामू पहुंचने पर व्यापार मण्डत के देवी सिंह , मूलाराम सहित बाजार में जगह जगह पुष्प वर्षा कर जोर दार स्वागत किया । चामू गौशाला में में भी कार्यक्रम आयोजित किया |

देवातू फांटा पर स्वागत –
देवातू फांटा पर महारानी हेमलता राजे व सैनाचार्य अचलानंद गिरी का मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह घंटा , सरपंच छोटू सिंह , पूर्व सरपंच रूपसिंह , पदम सिंह ने 2 1 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया ।
सैन समाज की तरफ से स्वागत में जयराम , कंवरराज ने स्वागत किया | मेघवाल परिवार द्वारा भी स्वागत किया ।
जगह जगह पौधारोपण हुआ –
मंगलवार को पदयात्रा के दौरान कार्यक्रमो में पर्यावरण संरक्षण के लिए अनेक पौधे वितरित किए गए व हर प्रोग्राम में पौधारोपण भी किए गए ।

पदयात्रा संयोजक सुरेश बुगालिया ने बताया कि बुधवार को प्रातः आरती के साथ छठे दिन पदयात्रा देचू पहुंचेगी ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Hide Ads for Premium Members by Subscribing
Hide Ads for Premium Members. Hide Ads for Premium Members by clicking on subscribe button.
Subscribe Now