जोधपुर। जिले के भोपालगढ़ क्षेत्र के साथीन गांव में किसान छात्रसंघ के संस्थापक चौधरी रामनारायण जिन्दा की पुण्यतिथि पर गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा व रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।युवा कार्यकर्ता सुरेन्द्र मुंदियाड़ा ने बताया कि जिन्दा स्मारक स्थल साथीन पर किसान छात्रसंघ के संस्थापक स्व. चौधरी रामनारायण जिन्दा की 31वीं पुण्यतिथि पर 26 अक्टूबर को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सुबह 9 से शाम 4 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह के रूप में चौधरी रामनारायण जिन्दा की तस्वीर भेंट की जाएगी। रक्तदान शिविर को लेकर सरपंच महिपाल भडियार, निजी स्कूल शिक्षा परिवार संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रामचन्द्र कुडिय़ा, समाजसेवी सुखाराम मुन्दियाड़ा, सुनील पाड़ीवाल, सुरेन्द्र मुंदियाड़ा, दिनेश गोलिया, सहकारी समिति अध्यक्ष श्रवण कुडिय़ा, पुजारी भंवराराम, रक्तवीर सुरेश सारण, राजेंद्र मुंडेल, बहादुरसिंह, मनोहर खिलेरी सहित कई युवा कार्यकर्ताओं की टीम तैयारियों में जुटी हुई है।