जोधपुर। कमला नेहरू नगर स्थित लक्की बाल निकेतन सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय में आज प्री-प्राइमरी सेगमेंट में क्रिसमस सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया।शाला का प्री-प्राइमरी प्रांगण क्रिसमस के रंगों एवं उपहारों से सजा हुआ था। बच्चे भी रंग-बिरंगे परिधान पहनकर विद्यालय में उपस्थित हुए, कुछ बच्चे सांता का परिधान धारण कर शाला में आए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला प्राचार्य कुलदीप सिंह राठौड़ रहे। मुख्य अतिथि का स्वागताभिनन्दन प्री-प्राइमरी शाला समन्वयिका संजया चौधरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाला सांस्कृतिक समन्वयिका सपना लोढ़ा भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन मधु आनन्द एवं शिल्पा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की प्रथम प्रस्तुति यीशु मसीह के केरोल गीत द्वारा की गई, जिसे कक्षा प्रेप के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् कक्षा प्रेप के बच्चों द्वारा ही प्रभु यीशु मसीह के जीवन पर आधारित कथा का मंचन एवं एक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा प्ले ग्रपु एवं कक्षा केजी के बच्चों द्वारा जिंगल-बेल नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा नर्सरी के विद्यार्थियों द्वारा मैरी-मैरी क्रिसमस गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। शाला की अध्यापिकाएं दिव्या एवं खुशबू सेंटा के परिवेश में आई जो बच्चों के आकर्षण का केन्द्र रहीं। सेंटा ने बच्चों को उपहार बांटे तथा बच्चे सेंटा से मिलकर अत्यंत प्रसन्न दिखाई दिए। कार्यक्रम के अंत में शाला प्राचार्य कुलदीप सिंह राठौड़ ने बच्चों को आशीर्वाद वचन कहे तथा यीशु की सीखों को जीवन में आत्मसात करने पर बल दिया। प्री-प्राइमरी समन्वयिका संजया चौधरी एवं शाला सांस्कृतिक समन्वयिका सपना लोढ़ा ने कार्यक्रम की सफलता हेतु शिक्षिकाओं के कार्यों को सराहा।