जोधपुर। स्कूल-कॉलेजों में आज क्रिसमस पर्व धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को प्रभु यीशु व क्रिसमस के बारें में जानकारी दी। इस अवसर पर बच्चों के लिए कई तरह की प्रतियोगिताएं रखी गई। कई स्कूलों में केक काटा गया एवं प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित नाटिका का मंचन हुआ।नांदडी स्थित श्रीराम इटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस पर्व उत्साह से मनाया। इस अवसर पर विद्यालय के नन्हें-मुन्ने बच्चे सांता (सेंटा) क्लॉज बनकर आए, जिन्होने क्रिसमस ट्री बनाया। बच्चों ने जिंगल बेल पर नृत्य प्रस्तुत किया। साथ ही विद्यालय में फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें कई छात्रो ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय की अध्यापिका लक्ष्मी विश्नोई ने सांता का वेश धारण कर छात्र छात्राओं को गिफ्ट एवं टॉफियां बांटी और छात्र- छात्राओं के साथ डांस किया। प्रधानाचार्य लक्की व्यास ने बताया कि प्रभु यीशु ने मानव कल्याण के लिए अपना जीवन सुमर्पित कर दिया और वही सांता जीवन में खुशियां बांटते हैं।