जोधपुर। क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान में खिलाडिय़ों की ट्रायल के बाद राजस्थान की टेनिस छात्रा टीम का चयन किया गया।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालमसिंह का हत्था की प्रधानाचार्य एवं छात्रा वर्ग 17 व 19 वर्ष आयु वर्ग पूर्व प्रशिक्षण शिविर की संयोजिका हेमकंवर ने बताया कि राष्ट्रीय स्तरीय टेनिस खेलकूद प्रतियोगिता के पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्थानीय विद्यालय के संयोजन में क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान में आयोजित किया जा रहा है जिसमें खिलाडिय़ों की ट्रायल ली गई व राजस्थान की टीम का चयन किया। बीकानेर से प्रतिनियुक्त टेनिस कोच यूनुस खान, रविन्द्र गहलोत, पुष्पलता सोनी ने खेल प्रशिक्षण की वरीयता अनुसार टीम की घोषणा की है जिसमें 19 वर्ष छात्रा वर्ग में प्रगति वैष्णव, जैनिस मनोज ओझा, मितालिका, उदितासिंह व चिन्मयी और 17 वर्ष छात्रा टीम में जान्हवी काजला,दिव्या यादव, प्रिया यादव, मेहर धई व पुर्विका चौधरी का चयन किया गया। चयनित टीमों को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय जोधपुर इंसाफ खान जई, उपजिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा जोधपुर सुमित्रा पंवार, राजस्थान शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष हापुराम चौधरी व आयोजन विद्यालय के शारीरिक शिक्षक व सामान्य व्यवस्था प्रभारी जयदीप खैतानी ने शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय स्तरीय टेनिस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उदयमंदिर के संयोजन में 7 जनवरी से शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान व पुलिस लाइन जोधपुर में किया जाएगा।