जोधपुर। राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम में नियुक्त पांच हजार युवा मित्रों की सेवाएं समाप्त करने का कांग्रेस ने विरोध जताया है।युवा कांग्रेस जोधपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष पुखराज दिवराया ने एक बयान जारी कर बताया कि राजस्थान में भजनलाल सरकार ने राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम में नियुक्त पांच हजार युवा मित्रों की सेवाएं समाप्त करने का असंवेदनशील निर्णय लिया है। किसी भी सरकार की प्राथमिकता रोजग़ार देना होती है तो इस नई सरकार के लिए रोजग़ार छीनना प्राथमिकता कैसे हो सकती है? युवाओं से इनका रोजग़ार छीनना ना केवल संवेदनहीन अपितु कुठाराघाती निर्णय है। साथ ही प्रक्रियाधीन भर्ती महात्मा गांधी सेवा प्रेरकों के 50 हजार पदों को भी समाप्त करने का निर्णय देश के युवाओं एवं बेरोजगारों के खिलाफ है। उन्होंने बताया कि राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम में सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के लिए यह युवा मित्र कार्य कर रहे है एवं युवा मित्र सरकार की योजनाओं के बारे में जागरुक हैं, वें सरकार की काफी मदद कर रहे हैं। सभी प्रदेशवासी जानते है पिछले कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा अस्थायी तौर पर लगाए गए पंचायत सहायकों को कांग्रेस सरकार ने स्थायी कर उनका वेतन बढ़ाया था। ऐसी ही सकारात्मक सोच से नई सरकार को भी राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम को जारी रखना चाहिए। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील की है कि अपने इस निर्णय पर पुनर्विचार करें और किसी का रोजग़ार ना छीनें, युवा कांग्रेस इसका पुरजोर तरीके से विरोध करती है एवं युवाओं एवं बेरोजगारो की इस लड़ाई में हम युवाओं के साथ है।