जोधपुर। श्री ठाकुरजी मंदिर विकास सेवा समिति द्वारा 108 सुंदरकांड पाठ, दीपमाला एवं भजन कीर्तन कार्यक्रम होगा। समिति के कोषाध्यक्ष धनाराम थोरी ने बताया कि में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्री ठाकुरजी मंदिर थोरियो की ढाणी पाल बालाजी मंदिर में 22 जनवरी को श्री ठाकुर मंदिर विकास समिति द्वारा 108 सुंदर कांड पाठ, दीप मालिका और भजन कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें समिति के अध्यक्ष श्रवण चौधरी, सचिव सुखराम भंवरिया, उपाध्यक्ष जबरा राम चौधरी, मंदिर के पुजारी देवेन्द्र और समस्त थोरीयो की ढाणी वासियो का सहयोग रहेगा।