जोधपुर। ब्रिगेडियर जब्बरसिंह सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल सेंट्रल एकेडमी ग्रुप की ओर से आयोजित राजमाता कृष्णा कुमारी मेमोरियल इंटर स्कूल गल्र्स क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 4 के फाइनल मुकाबले में सेंट्रल एकेडमी कैंट ब्रांच ने ब्रिगेडियर जब्बर सिंह स्कूल को 41 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया।ब्रिगेडियर जब्बर सिंह स्कूल मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में सेंट्रल एकेडमी कैंट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 103 रन बनाए जिसमें अंजली चौधरी ने 50 रन की पारी खेली। जवाब में ब्रिगेडियर जब्बर सिंह स्कूल की टीम 62 रन ही बना पाई। नव्या ने चार विकेट चटकाए। प्रतियोगिता के पारितोषिक वितरण समारोह में मारवाड़ के पूर्व नरेश गजसिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवीर सिंह, सेंट्रल एकेडमी संस्थान के डायरेक्टर अंकुर मिश्रा, ब्रिगेडियर जब्बर सिंह सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर पल्लवी मिश्रा, सेंट्रल एकेडमी की चेयरपर्सन पदमा मिश्रा ने बतौर अतिथि खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर का खिताब नव्या को, बेस्ट बेटर का खिताब पायल राठौड़ को, बेस्ट विकेटकीपर का खिताब पायल राठौड़ को, बेस्ट कैच का खिताब साहिन खान को, स्पीड स्टार ऑफ टूर्नामेंट का खिताब कुसुम को, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अंजलि को व गेम चेंजर का खिताब अलीशा खान को दिया गया। शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में जोधपुर की 18 स्कूलों की टीमों ने भाग लिया।