जोधपुर। शहर के टेक्सटाइल और बांधनी के व्यवसायी मोहम्मद रफ़ीक़ सुनारा की पुत्री नमीरा बानो ने एक साथ पांच गोल्ड मैडल हासिल जोधपुर शहर का नाम रोशन किया।नमीरा बानो को महिला पीजी महाविद्यालय में बीएससी बायोटेक के फाइनल, बीएससी फाइनल, रसायन विभाग तीन वर्षों में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने में पर यह उपलब्धि मिली है। हेल्पिंग हैंड्स संस्था के फाउंडर रफ़ीक़ कारवां ने बताया कि नमीरा विद्यालय स्तर पर भी हमेशा से प्रथम स्थान पर रही है। नमीरा बानो को उषा मूथा फाउंडेशन की तरफ से भी गोल्ड मैडल मिला है। नमीरा को एक साथ 5 गोल्ड मेडल मिलने पर परिवार में खुशी का माहौल है।