जोधपुर। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने मंगलवार को मथुरादास माथुर अस्पताल का दौरा कर वहांं चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने आज सुबह एमडीएम अस्पताल पहुंचकर सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। यहां सीवरेज और सडक़ निर्माण कार्य चल रहा है जिसको जल्द पूरा कर आमजन को इससे राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. नवीन किशोरिया ने उन्हें निर्माण कार्यों की प्रगति व चिकित्सा व्यवस्थाओं की जानकारी रही।