जोधपुर। वीर दुर्गादास राठौड़ स्मारक स्थल पर आज एनसीसी की प्रथम राज इंजीनियरिंग रेजिमेंट, अपैक्स स्कूल, गीता धाम तिंवरी और बेटी एक मुस्कान संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में वृक्षारोपण के साथ ही पक्षियों के लिए पानी के परिंडे और चुग्गा पात्र लगाए गए।
वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति समिति के सचिव भागीरथ वैष्णव ने बताया कि वर्तमान में भीषण गर्मी में पक्षियों के लिए पानी एवं चुग्गे की उपलब्धता को दृष्टिगत रखते हुए जोधपुर के सामाजिक संगठनों एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में आज सुबह वीर दुर्गादास राठौड़ स्मारक स्थल के उद्यान में वृक्षारोपण किया गया एवं साथ ही पानी के परिंडे और चुग्गा पात्र लगाए गए। इस अवसर पर एनसीसी की प्रथम राज इंजीनियरिंग रेजिमेंट के कमाण्डिंग ऑफिसर कर्नल बीएस चौधरी ने वृक्षों की महत्ता पर प्रकाश डाला और वृक्ष मित्र प्रदीप शर्मा ने वृक्ष एवं पशु पक्षियों की सेवा पर गीतों की प्रस्तुति दी। सचिव भागीरथ वैष्णव द्वारा सभी आगंतुकों को स्मारक स्थल का अवलोकन करवाया और अतिथियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर गीता धाम के प्रबंध न्यासी प्रकाश पुरोहित, बेटी एक मुस्कान नई सोच संस्था की अध्यक्ष स्नेहा भण्डारी व अन्य प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।