24 C
New York
Sunday, April 20, 2025

तीन साल के बालक को दिल का छेद बंद कर दिया जीवनदान

जोधपुर। मोगड़ा स्थित जीत मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में तीन साल के बच्चे की हार्ट सर्जरी की गई है।

हॉस्पिटल की चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रंजना माथुर ने बताया कि हाल ही में महज तीन वर्ष के रूहान अली को बार-बार सांस फूलने और सांस लेने में तकलीफ के कारण यहां लाया गया था। हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने इस दौरान जांच में पाया कि बच्चे के हार्ट के ऊपरी चेंबर की दीवार में एक बड़ा छेद है ऐसी स्थिति में बच्चे का स्वस्थ्य जीवन संभव नहीं है। इस पर बच्चे के परिजनों को सारी स्थिति से अवगत कराते हुए उक्त छेद को बंद करने के लिए ऑपरेशन की जरूरत बताते हुए तैयार किया। सहमति मिलने के बाद हॉस्पिटल कार्डियक सर्जन डॉ. श्यामवीर, डॉ. रुथी वाल्वानी व कार्डियक एनेस्थेटिक डॉ. कमल चितारा की टीम ने बच्चे का सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर उसके सामान्य जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त किया। डॉ. माथुर ने बताया कि इतने छोटे बच्चे के ऐसे ऑपरेशन बहुत ही रेयर होते हैं तथा इनमें बहुत ही सावधानी रखने की जरूरत होती है। ऑपरेशन के बाद बच्चे को तीन दिन आईसीयू में रखने के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान डॉ. रूप सिंह, डॉ. अमित बिश्नोई, डॉ. देवेन्द्र राजपुरोहित, नर्सिंगकर्मी श्रवण सिंह, हैदर अली व शावेज खान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Follow Me

16,500FansLike
5,448FollowersFollow
1,080SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Hide Ads for Premium Members by Subscribing
Hide Ads for Premium Members. Hide Ads for Premium Members by clicking on subscribe button.
Subscribe Now