जोधपुर। अखिल कबीरपंथ शिरोमणि गुरुद्वारा काशी सिद्धपीठ कबीरचौरा मठ मूलगादी की शाखा सतगुरु कबीर प्रकाश कुटीर प्रतापनगर एवं सतगुरु कबीर प्रकाश आश्रम नवदुर्गा झालामंड में कबीर प्राकट्य महोत्सव 22 जून को मनाया जाएगा।
कुटीर व आश्रम के प्रवक्ता नीरज भाटी ने बताया कि 22 जून को आयोजित होने वाले सतगुरु कबीर प्राकट्य महोत्सव के विषय में चर्चा की गई। प्राकट्य दिवस पर सर्व सहमति से सद्गुरु कबीर प्रकाश आश्रम के गमहंत रमेश दास साहेब के सानिध्य में प्रभात फेरी, सत्संग, भजन, सतनाम ध्वजा आरती, शीतल पेयजल वितरण एवं महाप्रसादी व संध्या दीपोत्सव कर आश्रम को रोशनी से सजाने पर सहमति बनी। साथ ही प्राकट्य दिवस के बैनर का विमोचन किया गया। इस मौके नरेन्द्र जावा, दीपक घारु, देवनवल पण्डित, राज भाटी, विजेन्द्र पण्डित, विकास पण्डित, पंकज, मयंक, विराजनवल, काव्यांश एवं समस्त मण्डल के पदाधिकारी उपस्थित थे।