जोधपुर। सूरसागर में गांव गेंवा कनावतों का बास स्थित श्री गोगाजी महाराज काहवा काशी धाम (आश्रम) में गादीपति साध्वी सीमा किशोरी महाराज के सानिध्य में वैशाख मास की पूर्णिमा के पावन अवसर पर संकीर्तन का आयोजन हुआ।
आयोजक राजू परिहार ने बताया कि संकीर्तन के दौरान भजन गायिका मंजू डागा एंड पार्टी द्वारा गणपति वंदना, गुरु महिला, संतवाणी के साथ देवी-देवताओं के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी गई जिन पर भक्त मंत्रमुग्ध होकर झूमने लगे। साध्वी सीमा किशोरी महाराज ने भजनों की प्रस्तुति देते हुए सभी भक्तों को भीषण गर्मी के चलते सेवा कार्य करने के लिए जागरूक किया। उन्होंने ने कहा कि भूखे को रोटी और प्यासे को पानी यह हमारी भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा में सर्वश्रेष्ठ सेवा मानी गई है। हमारे आसपास इर्द-गिर्द कहीं भी हमें कोई भूख से पीडि़त अथवा पानी के अभाव में त्रस्त व्यक्ति दिखे उसकी तुरंत सेवा करना प्रत्येक मानव का प्रथम धर्म है। इन दिनों गर्मी परवान पर है और वह भीषण हो रही है। ऐसे में पक्षियों के लिए भोजन व पानी की समस्या बढ़ती जा रही है। इस कड़ी में हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि हम पशु-पक्षियों की यथाशक्ति सेवा करे। उन्होंने सभी को पेड़ों पर परिण्डे लगाने व परिण्डों में नियमित जल भरने व देखरेख का जिम्मा लेने का संकल्प दिलाया। इस दौरान सूरज परिहार, निखिल व अंकित सहित मातृशक्ति और अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।