जोधपुर। मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉ. नगेंद्र शर्मा द्वारा हर माह आयोजित होने वाले नि:शुल्क शिविर की कड़ी में इस बार लॉयंस क्लब में श्रीधर शिक्षण संस्थान के तत्वावधान में 310वां शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 272 मरीजों का परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया।
शिविर में आए मरीजों को संबोधित करते हुए डॉ. नगेंद्र शर्मा ने हिदायत दी कि साधारण व्यक्ति की बजाय मिर्गी रोगियों में लू लगने और लगातार दौरे पडऩे की संभावना अधिक रहती है इसलिए जो मरीज इस बीमारी का उपचार ले रहे हैं उनको इस भीषण गर्मी से बचना चाहिए और जहां तक हो सके उनको दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। यदि अति आवश्यक हो तो पूरे बचाव के साथ और लगतार पानी और शीतल पेय पदार्थ का सेवन करते रहना चाहिए क्योंकि दौरे शुरू हो जाने पर मरीज स्टेटस एपिलेप्टिकस जैसी गंभीर अवस्था में पहुंच जाता है जो एक गंभीर अवस्था होती है इसलिए इस गर्मी में मरीजों को अपना विशेष ध्यान रखना चाहिए। संस्थान की सचिव डॉ. पद्मजा शर्मा ने बताया कि शिविर में संयोजक किशन प्रजापत और सह संयोजक महावीर शर्मा के अलावा वंदना राठौड़, ओमप्रकाश ओझा, पुखराज, नेमीचंद व दिनेश पुरी ने अपनी सेवाएं दी।