जोधपुर। अंतर प्रांतीय कुमार साहित्य परिषद के तत्वावधान में निर्णायकों के निर्णय के अनुसार इस वर्ष का डॉ रामप्रसाद दाधीच प्रसाद साहित्य सम्मान डॉ. क्षिप्रा नत्थानी को उनकी हॉस्टल डायरी पर प्रदान किया जाएगा।
परिषद की महामंत्री डॉ. पद्मजा शर्मा ने बताया कि हॉस्टल डायरी में वर्किंग वुमन का हॉस्टल में गुजारे वक्त की दास्तान है। डायरी लेखिका डॉ. क्षिप्रा के अनुसार व्यक्ति को अपने आपको समझने के लिए अकेले रहना बहुत जरूरी है। अपनी खूबियों को विकसित कर समाज के लिए एक उपयोगी व्यक्तित्व निर्माण का कार्य हॉस्टल के सहयोग के बिना संभव नहीं है। यह डायरी वर्किंग वुमन हॉस्टल के भीतर झांकने का मौका देती है, जहां सुख, दुख और अपनापन कमरे दर कमरे डोलते हैं। इस सम्मान के निर्णायक मण्डल में वरिष्ठ कथाकार हबीब कैफी, उपन्यासकार दीप्ति कुलश्रेष्ठ और शब्द चित्रकार डॉ पद्मजा शर्मा थी।