जोधपुर। श्री अखिल भारतीय विनायकिया परिवार की आयोजित बैठक में नाकोडा़ तीर्थ मेवानगर पाश्र्वनाथ नाकोड़ा भैरूनाथ के पावन सानिध्य में 21 एवं 22 दिसम्बर को दो दिवसीय महासम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।
श्री अखिल भारतीय विनायकिया परिवार संस्था के प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि गदो वर्ष के अंतराल के बाद आपस में सभी विनायकिया भाईपा परिवारों के मेल मिलाप हेतु भाईपा की नाकोड़ा तीर्थ पर बैठक आयोजित की गई जिसमें विनायकिया सम्मेलन के साथ साथ दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत्त परमात्मा पूजा अर्चना, विविध सांस्कृतिक व मनोरंजक सहित अनेक कई कार्यक्रम आयोजित करने पर विचार विमर्श किया गया। विनायकिया भाईपा सम्मेलन आयोजन के लाभार्थी खंडप निवासी श्राविका रेशमीदेवी मोहनलाल देवीचंद, नेमीचंद उत्तम कुमार, किरण कुमार होंगे।