जोधपुर। राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस पर साइबर एक्सपर्ट दयाल सिंह को उत्तम पुलिस सेवा चिह्न से सम्मानित किया गया। दयाल सिंह ने जिला विशेष शाखा व एसीबी में भी सेवा दी है। वर्तमान में साइबर सेल में कार्यरत हैं और ऑनलाइन साइबर फ्रॉड संबंधी शिकायतों पर काम करते हैं।
ग्रामीण पुलिस का जिला स्तरीय पुलिस स्थापना दिवस कार्यक्रम एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव की अध्यक्षता में ग्रामीण पुलिस लाइन में मनाया गया। सेरेमोनियल परेड के बाद पुलिस विभाग में कर्तव्यनिष्ठा एवं सराहनीय बेदाग सेवाओं के साथ उत्कृष्ठ और निष्ठावान पुलिसकर्मियों को उत्तम सेवा चिह्न और प्रशंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साइबर सेल, जोधपुर ग्रामीण में कार्यरत कॉन्स्टेबल दयाल सिंह चौहान को एसपी यादव ने पुलिस विभाग में कर्तव्य निष्ठा व सराहनीय बेदाग सेवा के फलस्वरूप उत्तम सेवा चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। दयाल सिंह ने पूर्व में जिला विशेष शाखा व एसीबी में भी सेवाएं दी है और वर्तमान में साइबर सेल में कार्यरत हैं। ऑनलाइन साइबर फ्रॉड संबंधी शिकायतों पर काम करते हैं। उन्होंने साइबर अपराधों के प्रति आमजन से जागरूक रहने का भी आह्वान किया।