
जोधपुर। शहर में योग को लेकर संस्था-संगठनों व अन्य लोगों में उत्साह देखा जा रहा है। लोग योगाभ्यास में भी उत्साह से भाग ले रहे है।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा पत्र सूचना कार्यालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। योगाभ्यास शिविर में सूर्यनगरी के मीडिया कर्मियों ने भाग लेकर स्वास्थ्य संवर्धन हेतु दैनिक जीवन में किए जाने वाले योगासन, प्राणायाम तथा ध्यान आदि का अभ्यास किया। कार्यक्रम में स्नातकोत्तर स्वस्थवृत एवं योग विभाग के सहायक आचार्य डॉ. हेमन्त राजपुरोहित ने सामान्य तथा चेयर योगाभ्यास क्रम करवाकर योग का शारीरिक मानसिक के साथ सामाजिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य संवर्धन में महत्व बताया। स्नातकोत्तर अध्येता डॉ. नुपुर रंगाणी एवं डॉ. महिमा कोठारी ने योगाभ्यास करवाया। साथ ही विश्वविद्यालय की अन्य योग टीम द्वारा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के शिक्षकों, छात्रों एवं कर्मचारियों को डॉ. अवधेश शांडिल्य एवं उनकी टीम द्वारा कॉमन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया गया। उम्मेद स्टेडियम जोधपुर में विश्वविद्यालय के योग विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्रभान शर्मा द्वारा आम जन को सामान्य योग प्रोटोकॉल का अभ्यास करवाया गया।
वहीं क्रीड़ा भारती, मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट, योगासन भारत के खिलाडिय़ों व टीम योग एलायंस द्वारा योगासन भारत के सेक्रेटरी जनरल डॉ. जयदीप आर्य, योगासन कोच यशदीप सिंह कच्छवाह व गजराज सिंह शेखावत के निर्देशन में 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उम्मेद भवन पैलेस में खूबसूरत पिरामिड बनाया गया। क्रीड़ा भारती जोधपुर महानगर कार्याध्यक्ष वरुण धनाडिया ने बताया कि 21 जून को आमजन की भागीदारी को बढ़ाने के लिए जागरुक भी किया जा रहा है। क्रीड़ा भारती द्वारा अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर 21 जून को सौ से अधिक स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित होंगे। धनाडिया ने बताया कि योग कार्यक्रमों में नगर निगम दक्षिण का भी सहयोग रहेगा। योग दिवस के दिन मुख्य कार्यक्रम गोशाला मैदान में आयोजित होगा। साथ ही लाल मैदान, रेलवे स्टेडियम, मंडोर गार्डन, स्पार्टन क्रिकेट अकादमी, माउंट कारमेल, शारीरिक शिक्षक महाविद्यालय, चौपासनी शिक्षण समिति, पुष्टिकर महिला महाविद्यालय, मौलाना आजाद विश्वविद्यालय, आईएनआईएफडी के अलावा कई स्वयं सेवी संस्थानों में क्रीड़ा भारती योग दिवस पर योग प्रोटोकॉल का कार्यक्रम करवाएंगे। गजराज सिंह ने बताया कि पिरामिड में योगासन खिलाडिय़ों मोहित, आकाश, आशीष, उज्ज्वल, अर्जुन, ऋतिकमेघा, एकता, खुशी, डॉली, लेखिका, पहल, परिणीति, यशस्वी, ख्याति, अंजली विश्नोई की सहभागिता रही।