जोधपुर। सूर्यनगरी तराना द्वारा मासिक संगीत का प्रोग्राम इस बार वल्र्ड म्यूजिक डे के उपलक्ष्य में ग्रीन लैंड रिसॉर्ट में आयोजित किया गया, जिसमें सूर्यनगरी तराना के सदस्यों ने एक से बढक़र एक प्रस्तुति दी।
सूर्यनगरी तराना के मुख्य संयोजक नीरज बोहरा ने बताया कि तराना का है सपना जोधपुर हो तनाव मुक्त अपना इसी उद्देश्य से शुरू किया गया यह अभियान अब आगे बढ़ रहा है और लोगों को म्यूजिक द्वारा तनाव मुक्त होने में मदद कर रहा है। सूर्यनगरी तराना के सदस्य मनोज सोनी ने बताया कि जुलाई महीने से जोधपुर के विभिन्न पार्कों में फ्री में संगीतमय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें जोधपुर के ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी होगी जिसमें वीणा पारीक, महेश जोशी और डीके पुरोहित का सहयोग रहेगा। इस बार के कार्यक्रम में मनोज सोनी, नीरज बोहरा, वीना पारीक, महेश व्यास, प्रेम, एमआर पुरोहित, नंदा कल्ला, विभा व्यास, शैलेन्द्र लोढा, महेंद्र राठी, उमेश व्यास, शाकुंतला पणीया, महेश जोशी, विजय सिंह, बिहारी लाल परिहार, नवरतन पुरोहित, कर्नल सुरेश श्रीमाली, अश्विनी, आशुतोष व्यास, राकेश जोशी, मनीषा गोयल, डीके पुरोहित, प्रेम चौहान, देवेंद्र पुरोहित, मनोहर, प्रवीण माथुर नरेंद्र, महेश बोहरा, केके बोहरा, सतीश माथुर, मधुकांत मुथा ने मधुर गाने गाकर सबका दिल जीत लिया।