जोधपुर। श्री समस्त पीपा क्षत्रिय न्याति ट्रस्ट सुभाष चौक रातानाडा द्वारा पीपा जयंती समारोह का समापन व समाज के प्रमुख भामाशाह का सम्मान समारोह संत पीपा सभागार में आयोजित हुआ।
सचिव नरेश सोलंकी ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी आज्ञाराम सोलंकी व विशिष्ट अतिथि दशरथ सोलंकी, भंवरलाल दहिया, अतुल परिहार, पूसाराम चावड़ा, महेंद्र चौहान, डॉ प्रदीप सोलंकी द्वारा समाज के प्रमुख भामाशाह आशुलाल दहिया, श्यामसुंदर दहिया, ओम प्रकाश गोयल, महेंद्र दहिया, भंवरलाल दहिया, राजेंद्र सोलंकी, अनूप चंद चावड़ा, भंवरी देवी गोयल, प्रकाश पवार, भीमराज राखेचा, डॉ. एमआर दहिया, तेजाराम राखेचा, शोभा देवी राखेचा, मांगीलाल दहिया, तरुण कुमार कच्छवाहा, हमीर सिंह चौहान, बाबूलाल भाटी, विद्यांशु गोयल, दीपाराम सोलंकी का सम्मान किया गया। पीपा जयंती आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले सभी कार्यकर्ताओं का भी सम्मान किया गया। अध्यक्ष प्रकाश चावड़ा ने बताया कि इस अवसर पर ट्रस्ट के त्रिवार्षिक चुनाव की घोषणा भी की गई। चुनाव संम्पन करवाने के लिए लालाराम भाटी को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। पूर्व अध्यक्ष हस्तीमल चावड़ा, भंवरलाल दहिया, भीमराज रखेचा, पूर्व सचिव देवाराम परिहार, संजय सोलंकी, प्रकाश पंवार, अशोक गोयल, तेजाराम रखेचा ने भी विचार रखे। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष राजेंद्र सोलंकी द्वारा सम्पूर्ण आय व्यय का ब्यौरा रखा गया।