जोधपुर/नई दिल्ली, 1 अगस्त – केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को ‘भारत मंडपम’ में तीन दिवसीय स्टेट म्यूजियम कॉन्क्लेव का शुभारंभ किया। इस कॉन्क्लेव का उद्देश्य भारत में संग्रहालय इकोसिस्टम को और मजबूत करना है। #संग्रहालय #कॉन्क्लेव
युग युगीन भारत संग्रहालय की विशेषताएं
यह कॉन्क्लेव ‘युग युगीन भारत संग्रहालय’ को लेकर आयोजित किया गया है, जो सेंट्रल विस्टा पुनर्विकास परियोजना का हिस्सा है। यह संग्रहालय नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक में बनाया जाएगा और 1,54,000 वर्गमीटर में फैला होगा। यह परियोजना फ्रांस के सहयोग से एडैप्टिव रीयूज के माध्यम से विकसित होगी। #युगयुगीनभारतसंग्रहालय #सेंट्रलविस्टा
कॉन्क्लेव का उद्देश्य
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने अपने संबोधन में कहा कि यह कॉन्क्लेव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकास भी-विरासत भी” कांसेप्ट के अनुरूप ‘युग-युगीन भारत म्यूजियम’ से जुड़ा हुआ है। इसका उद्देश्य राज्य संग्रहालयों और केंद्र सरकार के बीच सहयोग को बढ़ावा देना और विश्व की सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों का उदाहरण प्रस्तुत करना है। #विकासभीविरासतभी #प्रधानमंत्री
कार्यशालाओं का महत्व
प्रसिद्ध भारतीय और अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय पेशेवरों के नेतृत्व में इन क्षमता निर्माण कार्यशालाओं के माध्यम से, मंत्रालय का उद्देश्य राज्य स्तर के कर्मियों को संग्रह प्रबंधन, अभिलेखीकरण और संग्रहालय प्रशासन में आवश्यक कौशल से लैस करना है। शेखावत ने कहा कि यह कॉन्क्लेव भारत में संग्रहालय इकोसिस्टम को और मजबूत करेगा और ‘युग युगीन भारत संग्रहालय’ परियोजना के लिए संभावित सहयोगियों के साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण और अनुभव साझा करने के अवसर प्रदान करेगा। #कार्यशाला #संग्रहप्रबंधन

प्रतिनिधियों और प्रेजेंटेशन
कॉन्क्लेव के पहले दिन अनेक राज्यों के आधिकारिक प्रतिनिधियों ने प्रेजेंटेशन दिए। फ्रांस म्यूजियम के विसेंट सौलियर ने भी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। #प्रेजेंटेशन #फ्रांसम्यूजियम