जस्थान दलित समाज सम्मान संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष समाजसेवी लक्ष्मणदास बागराना ने जिलाध्यक्ष चैनाराम की सहमति से दलित समाज की कर्मठ एवं जागरूक महिला नेता श्रीमती निरमा चांवरिया को एक नियुक्ति पत्र देकर दलितों की महिलाओं की सेवा करने के लिए जोधपुर जिला शाखा महिला विंग जिलाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया जाता है तथा आदेश दिया जाता है कि दलित समाज की महिलाओं व छात्राओं पर आये दिन होने वाले अत्याचारों की रोकथाम के लिए एवं दलित समाज को संगठित कर संघर्ष करेंगी तथा दलित समाज में व्याप्त नशा प्रवृति को बंद कर समाज को शिक्षित बनाने के लिए प्रचार प्रसार करेगी साथ ही 15 दिवस में कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेश कार्यालय को सूचित करेंगी।