जोधपुर। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर और परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा तथा बड़ों के आशीर्वाद से पत्रकार कैलाश चौहान को लूणी उपखंड स्तरीय समारोह में सम्मानित किया गया। उन्हें लूणी उपखंड के क्षेत्र में मीडिया जगत में उत्कृष्ट और उल्लेखनीय कार्य के लिए अभिनंदन पत्र प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर SDM पुखराज कसोतिया, तहसीलदार देवाराम कड़वासरा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गणेश लावा और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल जयदेव चारण के हाथों से अभिनंदन पत्र प्राप्त करने का सौभाग्य मिला।
पुरस्कार प्राप्त करते हुए चौहान ने कहा कि वे आगे भी मीडिया के क्षेत्र में उत्कर्ष कार्य करते रहेंगे।