श्री वीर प्रभु संस्थान द्वारा पर्यूषण पर्व पर रविवार 1 सितम्बर 2024 को ‘‘एक शाम-वीर प्रभु के नाम’’ भक्ति संध्या का आयोजन मुख्य पाल रोड अशोक उद्यान के पास स्थित खरतरगच्छ जैन सेवा ट्रस्ट प्रांगण में किया जा रहा है जिसके पोस्टर का विमोचन शुक्रवार को अतिथियों द्वारा किया गया।
संस्थान अध्यक्ष दीपक डोसी व सचिव दर्शन सांखला ने बताया कि संस्थान द्वारा पर्युषण पर्व के उपलक्ष में भव्य भक्ति संध्या का आयोजन 1 सितम्बर को सांय 8 बजे से रखा गया है जिसमें मुंबई के प्रसिद्ध भजन गायक नरेंद्र वाणीगोता द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी। भक्ति संध्या के पोस्टर का विमोचन सरदारपुरा स्थित ओसवाल छात्रावास में अतिथि प्रदीप गांग, गौतम सालेचा, नवरतन भंडारी, श्रवण दुग्गड, राजेश जीरावला, सुकनराज धारीवाल, अनिल मेहता, नरेंद्र डूंगरवाल द्वारा किया गया।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में संस्थापक राजकुमार भंडारी, मनीष मेहता, दिनेश चैपडा, अक्षय जैन, मयंक भंडारी, अंकित जैन, निखिल बांठिया, सूरज भंडारी, धीरज जैन सहित बडी संख्या में संस्थान के सदस्य मौजूद थे।